राष्ट्रपति को बस्तर आने का न्योता

चुनावी सरगर्मी अब और तेज होने लगी है। बस्तर के भाजपा नेता इस मौके पर अपने हर नेता को बस्तर बुलाना चाहते हैं। ऐसे में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को बस्तर आने का निमंत्रण भाजपा नेताओं ने दिया है…इस बात की जानकारी भाजपा के पूर्व मंत्री व आदिवासी नेता केदार कश्यप ने दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जल्द ही बस्तर आएंगी और बस्तर के जनजाति समाजों के साथ मुलाकात करेंगी।बस्तर के लोग भी उन्हें यंहा बुलाना चाहते हैं। ऐसे में भाजपा नेता भी महामहिम को बस्तर बुलाना चाहते हैं।केदार कश्यप ने कहा कि महामहिम भी बस्तर के लोगो से मिलना चाहती हैं और बस्तर आने का निमंत्रण स्वीकार भी किया है। जल्द ही महामहिम का दौरा बस्तर में होगा।
Files
What's Your Reaction?






