भेल ने जीता डेटा क्वेस्ट डिजिटल लीडर अवार्ड

Mar 20, 2024 - 15:27
 0  1
भेल ने जीता डेटा क्वेस्ट डिजिटल लीडर अवार्ड

13 मार्च को दिल्ली में 13वां संस्करण संपन्न

अनमोल संदेश, भेल

बीएचईएल भोपाल के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप (डीटीजी) ने प्रतिष्ठित 'डेटा क्वेस्ट डिजिटल लीडर अवार्ड 2023' जीता है। यह पुरस्कार 13 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित डिजिटल लीडरशिप कॉन्क्लेव के 31वें संस्करण में सूचना प्रौद्योगिकी जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने दिया। 

यह पुरस्कार बीएचईएल, भोपाल में कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन ने महाप्रबंधक (मा.सं.) बीके सिंह व महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी और डीटीजी) गौतम मजूमदार की गरिमामयी उपस्थिति में अपर महाप्रबंधक (आईटी) एनपी सनोडिया, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक (आईटी) विवेक पाठक व अन्य डीटीजी अधिकारियों को दिया। इसी तरह वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक (आईटी) विवेक पाठक ने बीएचईएल, भोपाल का प्रतिनिधित्व करते हुए पावर एंड यूटिलिटी केटेगरी में डेटा क्वेस्ट डिजिटल लीडर अवार्ड 2023 जीता। भेल प्रवक्ता वीएन झा ने बताया कि डेटा क्वेस्ट डिजिटल लीडर अवार्ड आईटी से संबंधित उत्कृष्टता के लिए अग्रणी संगठनों और व्यक्तियों को पुरस्कृत करता है।   डेटा क्वेस्ट को भारतीय आईटी की बाइबिल कहा जाता है,जो भारतीय आईटी उद्योग में सबसे पुराना प्रिंट प्रकाशन है। उन्होंने कहा कि भारतीय आईसीटी उद्योग की नवीन जानकारी और रुझान, विश्लेषण, अनुसंधान, समाचार और घटनाएं लाता है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow