हनुमान चालीसा पाठ, सिंधी कवि पुरस्कृत

अनमोल संदेश, संत हिरदाराम नगर
स्थानीय संस्कार विद्यालय में मंगलवार को संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ के बाद अंतरराष्ट्रीय सिंधी कविता प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि सिंधी हमारी मातृभाषा है। हमें इसका सम्मान करते हुए इसका प्रचार एवं प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कार विद्यालय एक मात्र ऐसा विद्यालय है, जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सनातन धर्म की ओर अग्रसर किया जाता है। आज चालीसा पाठ भी हुआ है और सिंधी कविता के प्रतिभागियों पुरस्कृत हुए हैं। संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कविता पाठ में भाग लेने वालों को बधाई दी। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, प्राचार्य आरके मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Files
What's Your Reaction?






