एक दर्जन लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा दिग्गजों का मंथन

अनमोल संदेश, भोपाल
बीती देर रात प्रत्याशी चयन को लेकर किए गए मंथन के बाद गुरुवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की कई घंटों तक चली बैठक में करीब एक दर्जन सीटों पर मंथन किया गया। इस दौरान तय किया गया कि जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था, उनकी सीटों के प्रत्याशी चयन दिल्ली द्वारा किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। वे करीब 2 घंटे बैठक में रहने के बाद उज्जैन रवाना हो गए। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा द्वारा लोकसभा के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया। इधर, उम्मीदवारों को लेकर सीएम हाउस में देर रात हुए मंथन में तय किया गया कि जिन लोकसभा सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है, उन सीटों पर रायशुमारी कराई जाएगी। प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष विधायकों, जिलाध्यक्षों और संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर जिताऊ नाम की तलाश करेंगेे।
इन सीटों पर नहीं बन सकी एक राय
भाजपा में जिन सीटोंं को लेकर एक राय नहीं बन सकी हैं, उनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, विदिशा, गुना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी, रीवा और सतना शामिल है। अब इन सीटों पर जल्द ही रायशुमारी कराने का भी फैसला किया गया है।
चलेगा जनसंपर्क अभियान: शर्मा ने कहा है कि पार्टी अगले माह के पहले सप्ताह में पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस अभिायन में कार्यकर्ता केन्द्र की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने इस दौरान एक अन्य बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों, महामंत्री और प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों से कहा कि अब जीत की खुमारी से बाहर निकलकर हर दिन का टारगेट तय कर उसे पूरा किए बगैर चैन से नहीं बैठना है। अब पूरे सौ दिन का समय पार्टी को खुद तो देना ही है साथ ही कार्यकर्ताओं से भी दिलवाना है।
Files
What's Your Reaction?






