लोकसभा में महिलाओं की अहम भूमिका: आलोक

अनमोल संदेश, भोपाल
लोकसभा चुनाव कार्यालय में शुक्रवार को महिला मोर्चा की बैठक संपन्न हुई। बैठक के पूर्व बैठक के पूर्व दीप प्रचलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, राजमाता सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना जाचक ने जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण को लेकर कई ऐतिहासिक काम किए हैं। महिलाओं के जीवन स्तर में कैसे बदलाव आए, उनके लिए अनेकों योजनाएं बनाई। और योजनाएं सिर्फ बनाई ही नहीं, उन पर सफलता पूर्वक क्रियान्वयन भी हुआ है। हमें घर घर जाकर संपर्क कर पार्टी की योजनाओं से जनता का अवगत कराना है। उन्हें भाजपा के समर्थन में लाने का प्रयास करना है। यदि हम ये सब कर पाए तो अब की बार 400 पार के हमारे संकल्प को पूरा होने से कोई रोक नहीं सकता।
Files
What's Your Reaction?






