Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी आज, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी आज, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल : विश्व की सबसे भीषणतम औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक भोपाल गैस त्रासदी की आज 40वीं बरसी है। इस अवसर पर यहां बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रात: 10:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों की स्मृति में श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संचालक गैस राहत और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।गौरतलब है कि वर्ष 1984 में प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 और 3 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि में यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव हुआ था, जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे। हजारों प्रभावित आज भी उसके दुष्प्रभाव झेलने को मजबूर हैं। उस त्रासदी को 40 साल हो चुके हैं, लेकिन पीड़ितों के जख्म आज भी हरे हैं। एक शोध में यह तथ्य सामने आया है कि भोपाल गैस पीड़ितों की बस्ती में रहने वालों को दूसरे क्षेत्रों में रहने वालों की तुलना में किडनी, गले तथा फेफड़ों का कैंसर 10 गुना ज्यादा है। इसके अलावा इस बस्ती में टीबी तथा पक्षाघात के मरीजों की संख्या भी बहुत ज्यादा है।

Files