कचरा पृथक्कीकरण न करना सफाई ठेकेदार को पड़ा महंगा

अनमोल संदेश, भोपाल
वर्धमान ग्रीन कालोनी से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण न करना और गीला-सूखा कचरा मिश्रित करके निगम के कचरा वाहन को देना संबंधित सफाई ठेकेदार को महंगा पड़।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के मामला संज्ञान में आने पर प्रकरण में निगम के जोन 9 के अमले ने 5 हजार रुपए का जुर्माना संबंधित ठेकेदार से वसूल किया। सूत्रों के मुताबिक निगम आयुक्त को शिकायत प्राप्त हुई कि जोन 9 के वार्ड 38 के अंतर्गत निजी कालोनी वर्धमान ग्रीन के सफाई ठेकेदार द्वारा गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक नहीं किया जा रहा, बल्कि मिश्रित कचरा ही निगम के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में संलग्न वाहन को दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने तत्काल क्षेत्र के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित सफाई ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिस पर प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी बलवीर मलिक ने वर्धमान ग्रीन के सफाई ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही ठेकेदार ने निगम अमले को लिखित में भी दिया कि वह भविष्य में गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक ही निगम के वाहन को देगा।