राहुल का चीन में दिए बयान पर भड़की भाजपा

Sep 9, 2024 - 20:13
 0  1
राहुल का चीन में दिए बयान पर भड़की भाजपा

भोपाल : कांग्रेस नेता ओर लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष  राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के 10 दिन के दौरे पर हैं. वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार देर शाम लंदन स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान राहुल गांधी ने RSS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. इसका कारण RSS नामक एक संगठन है. यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है.

राहुल गांधी द्वारा विदेश में चीन की तारीफ करने और आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि  राहुल गांधी चीन के ब्रांड एंबेसडर ओर दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाते ह। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वर्तमान समय में हमारा सौभाग्य है कि दुनिया हमसे, हमारे नेतृत्व से अपेक्षा कर रही है कि दुनिया में शांति संभव है तो भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।चाहे यह रूस यूक्रेन युद्ध हो, उसमें भारत के प्रधानमंत्री से दुनिया के अन्य देशों के लोग अपील कर रहे हैं लेकिन इस समय भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का विदेश में जाकर भारत को बदनाम करना अत्यंत दुर्भाग्य तो है ही यह भारत का अपमान है ।राहुल गांधी पहली बार जब भी विदेश जाते हैं तो किसी न किसी रूप में भारत को बदनाम करने का प्रयास करते हैं।यह कांग्रेस के खून में, गांधी परिवार के खून में भारत के खिलाफ जो जींस है वह जागृत हो जाते हैं।जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं भारत को बदनाम करते है।चीन की हमेशा प्रशंसा करते हैं…उसे लगता है कि चीन के ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी हैं।जैसे पाकिस्तान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिग्विजय सिंह भूमिका निभाते हैं उसी प्रकार राहुल गांधी चीन के ब्रांड एंबेसडर है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow