न्यू मार्केट, ईदगाह हिल्स समेत 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल

अनमोल संदेश, भोपाल
राजधानी में सोमवार को न्यू मार्केट, ईदगाह हिल्स समेत 25 इलाकों में बिजली कटौती होगी। इन जगहों पर बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
सुबह 9 से दोपहर
2 बजे तक
साधना इन्क्लेव, आईईएस कॉलोनी, निरुपम फेस-2, बड़वई, गैस राहत कॉलोनी, लाल क्वार्टर, जैन कॉलोनी, पलासी एवं आसपास के इलाके।
सुबह 9 से दोपहर
2 बजे तक
ईदगाह हिल्स, टीबी हॉस्पिटल, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, बाजपेयी मल्टी, न्यू मार्केट, सेंटर पाइंट, सनखेड़ी, सिद्धी सैफरान सिटी, राजहर्ष ए सेक्टर, बांसखेड़ी, सिटी
विस्तार कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
भोपाल में सोमवार को बिजली और पानी दोनों की ही सप्लाई प्रभावित रहेगी।
भोपाल में सोमवार को बिजली और पानी दोनों की ही सप्लाई प्रभावित रहेगी।
यहां पानी की सप्लाई नहीं होगी
बरखेड़ीकलां, डीआरपी लाइन, नया शबरी नगर, नया बसेरा, एजी कॉलोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपूरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी, एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दाना पानी, फाच्र्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा में असर रहेगा।
न्यू आरिफ नगर, बाग नूजहत अफजा, रेशम केंद्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरुबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाडख़ाना, छोला विश्राम घाट में पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा।
इसी तरह सपना लाज, पंजूमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना समेत आसपास के इलाकों में भी पानी नहीं पहुंचेगा।
बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूर महल रोड, बलाहीपुरा, बढ़ाईपुरा, अमरबस्ती, पायगा, चौकी इमामबाड़ा, हवामहल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वाटर न्यू/ओल्ड सुनहरी बाग, 12 दफ्तर झुग्गी क्षेत्र, न्यू एम.एल.ए. क्वाटर्स आदि क्षेत्रों में भी जलप्रदाय पर असर रहेगा।