सरकारी बिल्डिंग में कराया फ्लैट बुक, अब घर के लिए भटक रहे
Booked a flat in a government building, now wandering for home
12 नंबर प्रोजेक्ट अधूरा, लोग बोले-बैंक की किश्त भरें या किराया
अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल में सरकारी बिल्डिंग में फ्लैट्स बुक कराने वालों का इंतजार 1, 2 नहीं बल्कि 5 साल लंबा हो गया है। हजारों लोग अपने घर के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिल रहा। 12 नंबर प्रोजेक्ट भी अधूरा है। इसके चलते लोग अब विरोध भी जता रहे हैं। उनका कहना है कि पजेशन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, क्योंकि वे हर महीने बैंक का लोन चुका रहे हैं। साथ में किराया भी देना पड़ रहा है।
अधूरे आवास को लेकर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है। वे पिछले 3 दिन से 12 नंबर मल्टी में जाकर निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं। वे मौके पर पहुंचे थे, और अधूरे काम पर नाराजगी जताई थी। वहीं, उन्होंने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण से भी मुलाकात की है।
हितग्राहियों ने कहा- वे निगम ऑफिस के बाहर देंगे धरना
प्रधानमंत्री आवास 12 नंबर बस स्टाप पर हितग्राहियों ने मीटिंग भी की है। इसमें निर्णय लिया कि आचार संहिता खत्म होने के बाद एक बार फिर कमिश्नर से मिलेंगे और मल्टी की विस्तृत जानकारी दी जाएगी कि ब्लॉक को कब-कब हितग्राहियों को हैंड ओवर करना है। यदि हितग्राही संतुष्ट नहीं होते हैं तो एक हफ्ते का नोटिस देने के बाद नगर निगम कार्यालय के सामने सभी हितग्राही मिलकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एक दिन का सामूहिक धरना देंगे। मीटिंग में लोकेंद्र श्रीवास्तव, बीडी वंशकार, राजेश जोशी, कुशाल गुप्ता, चेतन वर्मा, रामविलास अलमारिया, विजयलक्ष्मी पाटोदिया, सुषमा गुप्ता, शबाना, बी भारतीया, मनोज गुप्ता, अक्षय गोयल, राहुल चौधरी, मुनीष कुमार आदि हितग्राही मौजूद थे।
नई कंपनी भी कर रही स्लो काम
आवंटन आवासधारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, हमने 2021 में बुकिंग की थी। ननि अधिकारियों ने हमें बताया था कि 6 महीने में आपको पजेशन दे दी जाएगी, लेकिन जब बुकिंग की थी, तब से आज तक मल्टियों का काम अधूरा है। पुरानी कंपनी को टर्मिनेट किया गया है। नई कंपनी जो कम कर रही है, उसकी भी काम करने की गति बहुत स्लो है।
चॉइस फिलिंग नहीं हुई एक साल से
आवंटनधारी रामविलास उलमरिया ने बताया, अप्रैल 2023 में फ्लैट बुक किया था। पहले आओ पहले पाओ का प्रावधान के तहत पूरे 22 लाख रुपए नगर निगम को दिए गए,लेकिन आज तक मकान की चॉइस फिलिंग नहीं हुई। कई बार नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं। कोई सुनने को तैयार नहीं होता।
कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी आज दिनांक तक चॉइस फिलिंग नहीं हुई। विजयलक्ष्मी ने बताया, मैंने प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत 12 नंबर स्टाप के पास घर बुक किया था। घर लेते समय हमें आश्वासन दिया गया था कि एक साल के अंदर पजेशन मिल जाएगा, पर अभी तक काम अधूरा है। काम की गति बहुत स्लो है। हमें लोन एवं किराया दोनों देने के कारण आर्थिक परेशानी से भी जूझना पड़ रहा है।
2017 में हुई थी शुरुआत
12 नंबर बस स्टॉप पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2017 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी और इन फ्लैट्स की बुकिंग भी शुरू की थी। दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होना था। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एमआईजी 216, एलआईजी 576 और ईडब्ल्यूएस1008 फ्लैट बनाए गए हैं। ननि के गंगानगर, 12 नंबर, भानपुर समेत कई जगहों पर प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहे हैं। काम में लेटलतीफी लोगों पर भारी पड़ रही है। उन्होंने इस उम्मीद में फ्लैट्स या सिग्लेक्स मकान बुक कराए थे कि उन्हें जल्दी पजेशन मिल जाएगा, लेकिन कई जगहों पर प्रोजेक्ट को सालों बीत चुके हैं। बावजूद लोगों का अपने घर का सपना पूरा नहीं हो रहा है। इसके चलते अब उनका गुस्सा भी फूट रहा है।
Files
What's Your Reaction?






