कॉलोनी के मंदिर से महिला ने चुराई दानपेटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Woman stole donation box from colony temple, police arrested
अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल के शाहपुरा स्थित हनुमान मंदिर में चोरी हो गई। दो बच्चों के साथ एक महिला ने दानपेटी समेत अन्य सामान चुरा लिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जब फुटेज देखे गए तो खुलासा हुआ। इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात 14 मई की दोपहर डेढ़ बजे की है। 20 मई को पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार शाहपुरा इलाके की दूरसंचार कॉलोनी में हनुमान मंदिर है। इस मंदिर में एक महिला दो बच्चों के साथ पहुंची और दानपेटी समेत अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दानपेटी को कबाड़ी को बेचना बताया। इसके बाद पुलिस ने दानपेटी और नगद राशि जब्त की। महिला हबीबगंज क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। मंदिर से दान पेटी चुरा ले गई महिला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल से सात टूव्हीलर चोरी
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 टूव्हीलर भी चोरी हुए हैं। ऐशबाग थाने के बाग फरहत अफजा से मोहम्मद जैद की बाइक, शिवाजी नगर स्थित अंकुर कॉम्पलेक्स से प्रियंका पति रितेश की एक्टिवा, रोहित नगर फेस-2 से मनोहर वर्मा की बाइक, भीमनगर से रामायण प्रसाद की बाइक, जैन नगर कोहेफिजा से कपिल नागर की बाइक, बैरसिया रोड से नईमउद्दीन की बाइक और चंचल चौराहा से जितेंद्र कौशल की बाइक चोरी हुई। इनकी रिपोर्ट थानों में की गई है।
Files
What's Your Reaction?






