बैरसिया के शिक्षकों को नहीं मिली जनवरी की सैलरी
भोपाल। आईएफएमएस पोर्टल में निजी जानकारी अपडेट न होने के कारण भोपाल जिले के बैरसिया विकास खंड में पदस्थ शिक्षकों को जनवरी की सैलरी नहीं मिल पाई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं यही हालात हैं।
शिक्षकों ने पोर्टल अपडेट होने तक पूर्व की भांति सैलरी देने की मांग की है। स्कूल शिक्षा विभाग एजुकेशन पोर्टल का अपडेशन कर रहा है। एजुकेशन पोर्टल-3.0 में शैक्षिक और गैर शैक्षिक कर्मचारियों का बायोडाटा फीड किया जा रहा है। अभी तक 35त्न ही काम हुआ है। वहीं बायोडाटा अपडेशन में आधार, समग्र आईडी, जन्मतिथि, नाम में संशोधन सहित कई जानकारियां दर्ज की जानी हैं।
मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल का कहना है कि पोर्टल अपडेशन का काम एक दिन का नहीं है। जरूरी दस्तावेजों में त्रुटियों के कारण यह काम और लंबा हो रहा है। ऐसे में शिक्षकों को समय सैलरी दी जानी चाहिए।
Files
What's Your Reaction?






