भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में गिरा पानी

MP में लंबे समय बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया…मंगलवार दिनभर धूप निकली रही…दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया…भोपाल, जबलपुर ग्वालियर
और बालाघाट समेत कई जिलों में बारिश हुई…कहीं- कहीं तेज हवाएं भी चलीं… मंडला में भी दोपहर में पानी गिरा…प्रदेश में अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार है…मौसम विभाग ने सागर, रीवा समेत प्रदेश
के 12 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट
जारी किया था…मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
है...इससे लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है...मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है...प्रदेश
के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है...यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकते हैं...।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
भारी से अति भारी बारिश: डिंडोरी और बालाघाट। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से 6 इंच तक बारिश हो सकती है।
मध्यम से भारी बारिश: जबलपुर, सागर, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह और छतरपुर। यहां अगले 24 घंटे में 2 से 3 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश: भोपाल, उमरिया, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़
Files
What's Your Reaction?






