समाजसेवी चौरसिया ने दान किया कूलर

अनमोल संदेश, परासिया
परासिया में तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे तक बहुत अधिक गर्म हवाएं चल रही हैं और साथ ही बहुत ही गर्मी लग रही है। शहर के प्राचीनतम श्री गणेश मंदिर पिपरिया रोड परासिया के पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि गर्मी की समस्या को लेकर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया को अवगत करवाया। हमारे आग्रह को सहर्ष स्वीकारते हुए चौरसिया ने तत्काल अपनी शॉप आरके फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक, सरगम वाला से अपनी ओर से भगवान श्री गणेश को गर्मी ना लगे उनकी सेवा के लिए अपनी ओर से एक कूलर को लगवाया है। यह कूलर गर्भ ग्रह में लगाया गया है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय पर श्री गणेश मंदिर का नवीनीकरण निर्माण कार्य चल रहा है। परासिया के सभी भक्तजनों दानदाताओं से अपील की गई है कि अपनी ओर से जो यथासंभव हो उसका दा
Files
What's Your Reaction?






