कंगना रनोट का दिखा अलग अवतार, चंद्रमुखी-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Sep 4, 2023 - 12:11
 0  1
कंगना रनोट का दिखा अलग अवतार, चंद्रमुखी-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

कंगना रनोट की फिल्म चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैइस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कंगना का अलग अवतार देखने को मिलेगापी वासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राघव लॉरेंस भी लीड रोल में हैयह फिल्म 2005 की ब्लॉकबस्टर चंद्रमुखी का सीक्वल हैफिल्म में कंगना ट्रेडिशनल लुक में दिखींघुंघराले बाल, माथे पर टिका, गले में रानी हार पहने वह दमदार लुक में नजर आईंवह राजा वेट्टैयान के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाएंगीसाउथ एक्टर राघव लॉरेंस भी जबरदस्त एक्शन करते दिखेबता दें, यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगीचंद्रमुखी 2 को लईका प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया हैइसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगाचंद्रमुखी में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिका निभाई थीफिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow