रजिस्ट्री पर लंबे समय से चल रहा रिश्वत का खेल

रजिस्ट्री पर लंबे समय से चल रहा रिश्वत का खेल
अतिरिक्त शुल्क लेने पर होगी कार्यवाही पंजीयन शाखा में स्टांप ड्यूटी के साथ-साथ रजिस्ट्री खर्च का जो प्रतिशत होता है वही लिया जा रहा है अतिरिक्त शुल्क लेने की जो बात की जा रही है अगर ऐसा पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी

अनमोल संदेश, रीवा

  रीवा उप पंजीयक कार्यालय में लंबे समय से भ्रष्टाचार का बोलबाला है बावजूद इसके प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है नाम ना बताने की शर्त पर एक क्रेता ने बताया कि यहां अमूमन हर रजिस्ट्री में दो से तीन परसेंट का अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है।

  अधिकांश भूमि खरीददार रजिस्ट्री के वास्तविक देय मूल्य को न जानने के कारण दलाल जो भी शुल्क निर्धारित कर देते हैं वह शासकीय फीस मानकर दे देता है इस तरह से दिन भर में लाखों रुपया का खेल रजिस्ट्री कार्यालय में किया जा रहा है बडी बारीकी से रजिस्ट्री खर्च की राशि मे  ही रिश्वत की राशि जोड़ दी जाती है और क्रेता को पता भी नही चलता, इस भ्रष्टाचार में पंजीयन कार्यालय से लेकर दलाल तक का हिस्सा सेट रहता है और अगर अतिरिक्त राशि देने से कोई मना करता है तो उसके कागजातों में कमी दिखाकर रजिस्ट्री रोक दी जाती है। जिला उपपंजीयन कार्यालय में आम जनता की जानकारी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित रजिस्ट्री दर का बोर्ड नहीं लगा हुआ है जिस कारण लोगों को जानकारी नहीं हो पाती कि कितने प्रतिशत की दर से रजिस्ट्री खर्च आएगा, और इसी  का फायदा पंजीयन शाखा के साथ-साथ दलाल भी उठाते हैं और  भूमि खरीददार से मनमानी लूट की जाती है।

Files