47 स्कूलों के खाते लेखापाल के नंबर से संचालित, गड़बड़ी की आशंका

Mar 19, 2024 - 15:04
 0  1
47 स्कूलों के खाते लेखापाल के नंबर से संचालित, गड़बड़ी की आशंका

धार, अनमोल संदेश

जिले के सरदारपुर ब्लाक की 47 शासकीय स्कूलों के बैंक खातों के एक ही नम्बर से संचालित होने का मामला प्रकाश में आया है। 47 स्कूलों के खातों के संचालन एक ही नम्बर से किया जा रहा है इस बात की जानकारी तब उजागर हुई जब राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से पत्र जारी हुआ। गौरतलब है यह पत्र पूरे मध्यप्रदेश के जिलों को जारी किया गया है जिसमे एक जिला धार भी है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से दिनांक 01/03/24 को पत्र क्रमांक क/रा.शि.के./वित्त/2024/1007 मध्यप्रदेश के समस्त जिले के कलेक्टर सह जिला मिशन संचालक को जारी किया गया। आपको बता दे धनराजू एस संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा जारी किए गए पत्र में गंभीर वित्तीय अनियमितता बड़े स्तर पर होने की आशंका भी जताई गई है।

जारी पत्र में बताया गया है की समग्र शिक्षा अन्तर्गत समस्त भुगतान डिजी गर्वमेंट पोर्टल के माध्यम से  प्रदायित व्यय सीमा के माध्यम से कराए जा रहे हैं। इस हेतु उपरोक्त सदर्भित पत्र के माध्यम से  यूजर के मैनेजमेंट हेतु राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर अलग रोल दिया गया है। जिले स्तर, राज्य स्तर से एवं विकासखण्डों व छात्रावासों में परिवर्तन हेतु जिला तथा शाला स्तर तक के लिए परिवर्तन हेतु सुविधा दी गई है। पर यह देखने में आ रहा है कि जिला एवं जिला अधीनस्थ द्वारा कई स्तर की एजेंसियों के भुगतान की कार्यवाही किये जाने हेतु एक ही व्यक्ति के नाम और मोबाइल नम्बर का एक से अधिक बार उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में वित्तीय अनियमितता की आशंका है। यह आवश्यक हो जाता है कि संलग्न सूची में आप अपने जिले के मोबाईल नम्बरों की जाँच कर सुनिश्चित करें कि इनके द्वारा किये गये भुगतान नियमानुसार हो। भुगतान नियमानुसार नहीं होने कि स्थिति में सबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कही है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow