डीईओ, एआरओ पोलिंग पार्टी के बीच की कड़ी होता है: कलेक्टर

Mar 24, 2024 - 16:47
 0  1
डीईओ, एआरओ पोलिंग पार्टी के बीच की कड़ी होता है: कलेक्टर

अनमोल संदेश, गुना 

पीजी कॉलेज के सभागार में गुना, बमोरी एवं राघौगढ़, चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान एसीईओ जिपं विशाल सिंह, एसडीएम रवि मालवीय तथा तहसीलदार नगरीय जीएस बैरवा सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं जिले के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण का मुआयना किया गया। इस दौरान उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को भली-भांति पढ़ते रहें। हर चुनाव नया होता है, अति आत्मविश्वास में कोई भी कार्य न किया जाये। वोटिंग में काफी समय है, सभी निर्देश, सभी प्रपत्रों को स्वयं पढ़ें। रिपोर्टिंग का कार्य आपके द्वारा किया जायेगा। जिसमें सावधानी बरतना जरूरी है। सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर में डीईओ, एआरओ और पोलिंग पार्टी के बीच की महत्वटपूर्णं कड़ी है। वह प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है, जिसे विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेजट की शक्तियां प्राप्त होती है। शांतिपूर्णं मतदान संपन्न कराने के लिए उत्तरदायी होता है। कलेक्टर ने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि अभी तक आपने निर्धारित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लिया होगा।   सभी मतदान केंद्रों में एएमएफ, वल्नरेबल क्षेत्र आदि का आंतरिक रूप से विश्लेषण कर लिया जाए। विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाडी़ केंद्र में संचालित मतदान केन्द्रों में यदि कोई कमी है तो तत्काल संबंधित एआरओ को अवगत कराएं। सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं बेहतरीन होनी चाहिये। मतदान केंद्रों पर पक्के संकेतक भी बनवाये जाएं एवं मतदान केंद्र के संबंधित बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची का अवलोकन करें। सूची में दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर लें और मतदान के दौरान उन्हें जो सुविधाएं दिया जाना है, उसके संबंध में उन्हें पूर्व से ही अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित करें, जहां पर मतदान का प्रतिशत कम है। उसे बढ़ाये जाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए और पोस्टर-बैनर के माध्याम से मतदान के प्रति प्रेरित किया जाए। मतदान दिवस से पूर्व नवाचार करने के लिए प्रयास किये जावें। प्रशिक्षण में प्रथम पाली में डॉ. निरंजन श्रोत्रिय, डॉ. मनोज भिरोरिया, डॉ. हरिओम खटीक, डॉ. पीयूष कुमार पाराशर तथा द्वितीय पाली में डॉ. ललित नामदेव, डॉ. प्रभात चौधरी, डॉ. देवेन्द्र  भड़ेरिया एवं श्री अंशुमन अग्रवाल द्वारा सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दिन से मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक चुनाव प्रबंधन, मतदान पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान समाप्ति के दौरान उनके द्वारा जो कार्य किया जाना है उसका विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें  ईव्हीएम से संबंधित हेंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। ईव्हीगएम में एरर आने पर उसका समाधान, मॉकपोल एवं मतदान के दौरान ईव्हीएम बदलने की प्रक्रिया तथा उससे संबंधित प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी गयी। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow