भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री माया सिंह ने ली क्षत्रिय राजपूत महासभा की बैठक

अनमोल संदेश, गुना
लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमेशा क्षेत्र को अपना परिवार माना, विकास की कई सौगातें दी हैं। अब क्षत्रिय राजपूत समाज का दायित्व है कि विकास के मसीहा सिंधिया राजवंश का समर्थन करते हुए न केवल उन्हें प्रचंड मतों से चुनाव जिताएं बल्कि पीएम मोदी द्वारा देश को विश्व गुरु बनाने के प्रयासों में अपना योगदान दें। यह बात भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और मप्र शासन की पूर्व मंत्री माया सिंह ने स्थानीय चेतक होटल में क्षत्रिय राजपूत महासभा की एक बैठक के दौरान कही।
उन्होंने उल्लेख किया कि क्षत्रिय राजपूत समाज हमेशा ही राष्ट्र प्रेम और देश के विकास का परिचायक रहा है। शौर्य रूपी पराक्रम के साथ ही क्षत्रिय समाज का नैतिक दायित्व है कि वह वोटरूपी योगदान से देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान अनवरत जारी रखें। बैठक में उपस्थित पूर्व केबिनेट मंत्री ध्यानेंद्र सिंह ने भी समाजजनों को संबोधित किया। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान का आव्हान करते हुए कहा कि अच्छे और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का प्रतिशत बढऩा आवश्यक है। बैठक में बड़ी संख्या में क्षत्रिय राजपूत समाज के सदस्य मौजूद रहे। क्षत्रिय राजपूत महासभा की बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। समाजजनों की सहमति से निर्णय लिया गया कि मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ करवाई जाएगी। मैराथन का आयोजन 1 मई को किया जाएगा, जिसके लिए युवा सदस्य प्रशांत पवैया को प्रभारी बनाया गया है। मैराथन दौड़ को महाआर्यमन सिंधिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Files
What's Your Reaction?






