दिनदहाड़े युवक का अपहरण मामलाःपांच आरोपी गिरफ्तार, दो कार भी जब्त

Dec 9, 2024 - 12:11
 0  1
दिनदहाड़े युवक का अपहरण मामलाःपांच  आरोपी गिरफ्तार, दो कार भी जब्त

भोपाल : शुक्रवार को कोलार सर्वधर्म इलाके से दिनदहाड़े युवक का अपहरण हुआ था। आरोपियों ने पत्नी को युवक के अपहरण की सूचना दी थी।बताया जा रहा है कि फरियादी की पत्नी के चलते बदमाश सत्या गुर्जर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। अपहरण हुए युवक हेमराज की पत्नी के दोस्त ने यह पूरी कहानी रची थी। महिला की इंस्टाग्राम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। आरोपी ने महिला से पति को छोड़कर अपने साथ रहने की बात रखी थी। जब महिला ने बात नहीं मानी तो आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हेमराज के अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला।इस मामले मे पीड़ित हेमराज हत्या के मामले मे भी फरार चल रहा था कोर्ट ने हेमराज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया हे.पुलिस ने बतया की पिंकी हेमराज के साथ लिव इन मे रह रही थीं अपहरण मामले मे पुलिस आगे की जाँच कर रही हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow