103 साल के बुजुर्ग हबीब मियां का निधन
अनमोल संदेश, भोपाल
राजधानी के वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीब मियां (मंझले अब्बा) का इंतकाल हो गया। उम्र का शतक पार कर चुके हबीब मियां पिछले दिनों उस समय चर्चाओं में आए थे, जब 49 साल की महिला फिरोज से निकाह करने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी। दरअसल, पुराने शहर के बाशिंदे हबीब मियां का ईद के दिन गुरुवार को इंतकाल हो गया। अपने करीबियों और जान पहचान वालों में वे मंझले अब्बा के नाम से मशहूर थे। भोपाल के चुनिंदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में शामिल हबीब मियां की नमाज ए जनाजा टीबी सेंटर सेंट्रल लाइब्रेरी रोड पर अदा कराई गई। जिसके बाद छावनी स्थित नत्था शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। हबीब मियां के आखिरी सफर में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
2023 में हुए इस अनोखे निकाह का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मुफ्ती ए शहर मोहम्मद अबूल कलाम खान कासमी भी दूल्हा दुल्हन को मुबारकबाद देते दिखाई दे रहे थे। विडियो में मुतवल्ली कमेटी के कर्मचारी और काजी कैंप हलके के निकाहख्वाह मौलाना याकूब साहब की मुबारकबादी आवाज सुनाई दे रही थीं। मसाजिद कमेटी का वह ऐतिहासिक फैसला चर्चाओं में था, जिसमें कमेटी ने मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी को पद से हटाने का नोटिस था। सियासी गतिविधियों में सक्रिय रहने और सरकार विरोधी बयानबाजियां करने के आरोप लगे थे। संभवत: इस वीडियो में मुफ्ती कलाम साहब की मौजूदगी को दर्शाने की गरज से ही इस पुराने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया गया था। सियासत के बाद नोटिस जारी करने वाले मसाजिद कमेटी के सचिव यासिर अराफात को पद से हटाकर सैयद उवैस अली को प्रभारी सचिव बनाया। फिलहाल मामला अदालती में है। जबलपुर हाईकोर्ट ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सचिव बदले जाने को लेकर अवमानना नोटिस जारी किया है।
Files
What's Your Reaction?






