लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र किया जारी

Apr 15, 2024 - 15:57
 0  1
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र किया जारी

अनमोल संदेश, भोपाल

लोकसभा चुनाव 2024 के पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल देश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला है। मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल देश के विकास के लिये स्वर्णिम होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण और उत्थान का है। यह संकल्प पत्र वर्ष 2047 में विकसित भारत की दिशा तय करेगा। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की दिशा में निरन्तर अग्रसर है। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर समेत हर सेक्टर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने हर गारंटी को पूरा करते हुए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा है। यही कारण है कि देश की जनता आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर के अलावा भारतीय संविधान की रचना हेतु कोई अन्य विशेषज्ञ भारत में नहीं था। अत: सर्वसम्मति से डॉ अंबेडकर को संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष चुना गया। 26 नवंबर 1949 को डॉ अंबेडकर द्वारा रचित 315 अनुच्छेद का संविधान पारित किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को वह सम्मान कभी नहीं दिया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारत का संविधान बनाया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने का षड्यंत्र रचा। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नरेला विधानसभा अंतर्गत बोर्ड ऑफिस चौराहा, अन्नानगर, अंबेडकर नगर, जनता क्वार्टर, बुद्ध विहार, भारती निकेतन, कैलाश नगर, रचना नगर, विजय नगर सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow