मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक चेतन्य कश्यप ने एसे फेसले लिए जिन्हे सुनकर सब चोकने हो गऐ , जानते हैं पुरी खबर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद ऐसे कई विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिनमें कई बेहद दौलदमंद तो कई गरीब भी शामिल हैं. इन्हीं में से एक रतलाम शहर सीट से विधायक चेतन्य काश्यप हैं, जो मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं, इनके पहले सबसे अमीर विधायक की सूची में टॉप पर विजयराघोगढ़ से विधायक संजय शुक्ला थे, लेकिन अब इनकी जगह चेतन्य काश्यप ने ले ली है. इसी के साथ काश्यप ने विधानसभा के चौथे दिन एक बड़ा ऐलान कर दिया है.
दरअसल मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में अंदर चर्चा हो रही है. इसी दौरान रतलाम शहर सीट से विधायक चेतन्य काश्यप ने वेतन और भत्ता त्यागने की बात कही है. मतलब साफ है कि चेतन्य कश्यप न तो किसी प्रकार की कोई सैलरी लेंगे और न ही भत्ते लेंगे. आपको बता दें चेतन्य काश्यप मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं. उनके पास 294 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
चेतन्य के पास लगभग 294 करोड़ की चल अचल संपत्ति है. चेतन्य काश्यप की यदि आमदनी की बात की जाए तो वह लगभग 37 लाख रुपये साल कमाते हैं जबकि, उनकी पत्नी नीता कश्यप ने साल 2022-23 में 68 लाख रुपये से ज्यादा की वार्षिक इनकम बताई है. इनमें 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 286 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. हालांकि, चेतन कश्यप पर 13 करोड़ रुपए का कर्ज भी है.
जबकि उनकी पत्नी नीता काश्यप के पास 3 करोड़ 73 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. उनके परिवार के पास लगभग दो करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति है. इसी तरह अचल संपत्ति की मामले में भी नीता कश्यप आगे हैं. उनके पास 124 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है, जबकि प्रत्याशी चेतन्य कश्यप के पास 76 करोड़ 28 लाख रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनके परिवार के पास 86 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति है.
Files
What's Your Reaction?






