पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया ,लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी डॉ. मोहन यादव के लिऐ बन सकता है परेशानी का विष्य

Dec 21, 2023 - 09:58
 0  1
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया ,लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी  डॉ. मोहन यादव के लिऐ बन सकता है परेशानी का विष्य

मध्य प्रदेश में जब से डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभाली है, तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान महत्वकांक्षा लाड़ली बहना योजना के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं. इस बीच कई तरह की जानकारी और अफवाहें सामने आई कि अब इस योजना को किसी भी वक्त बंद किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शुरूआती दिनों में जब मोहन यादव से इस बारे में सवाल किया गया था तो उन्होंने बड़ा ही गोल मोल जवाब दिया था. यही कारण है कि इस योजना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं, लेकिन अब एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर बड़ा दावा किया है,


जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया. कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन लाड़ली बहना योजना चलती रहेगी, और उन्होंगे आगे ये भी कहा कि मामा और भैया परमानेंट है. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. आपकी लड़ाई मैं हमेशा लड़ता रहूंगा.


आपको बता दें कि पूर्व की शिवराज सिंह सरकार ने जून 2023 में लाड़ली बहना की शुरुआत की थी. अभी इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं. योजना की शुरुआत एक हजार रुपए महीना देने से हुई थी. शिवराज ने सीएम रहते इसमें धीरे-धीरे राशि बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाने की बात कही थी. लेकिन लाडली बहना बंद होने को लेकर सवाल उठने लगे थे. लेकिन शिवराज सिंह ने साफ कर दिया कि लाडली बहना योजना नहीं बंद होगी.


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow