स्वस्थ जीवन के लिए मानसिक साधना जरूरी: बीके विधात्री

स्वस्थ जीवन के लिए मानसिक साधना जरूरी: बीके विधात्री

अनमोल संदेश, नरसिंहपुर

मन की शक्ति ही तनावमुक्त जीवन प्रदान करती है तथा मन की साधना से ही सभी समस्याओं के समाधान का हल निकाला जा सकता है अत: मन का अध्ययन आवश्यक है। उक्ताशय के उद्गार बीके विधात्री दीदी ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुडगांव दिल्ली ने एमआईएमटी कालेज, नरसिंहपुर में व्यक्त किये। 

उन्होंने वर्तमान में भागदौड़ से भरी तनावपूर्ण जिन्दगी को तनाव रहित रखने के उपयोगी समाधान अध्ययन, अभ्यास और आध्यात्मिकता के समावेश पर प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रम्हकुमारी प्रीति दीदी ने अपने उद्बोधन में आत्मसशक्तिकरण की बात पर बल दिया। इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में पं. मैथिलीशरण तिवारी अध्यक्ष भारत कृषक समाज, सुश्री प्रतिज्ञा परिहार अध्यक्ष जनपद पंचायत करेली, पंकज नेमा डॉयरेक्टर परमहंस कॉलेज, ब्रम्हकुमारी आश्रम से मुकेश नेमा, चेयरमेन इंजी. रूद्रेश तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ से किया गया। चेयरमेन इंजी. रूदे्रश तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में बी.के. विधात्री दीदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर संस्था की ओर से अतिथियों का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉं. पराग नेमा एवं आभार प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार गर्ग द्वारा किया गया।

 उक्त अवसर पर शिखा पटेल, पलक बहन , भ्राता राजेश नेमा, डॉ. एस.एन. राव, श्रीमती अनीता रघुवंशी, डॉ. दीपिका शर्मा, जी.डी. उमरे, अमित राज सोनी, जितेन्द्र सिंह सहित स्टॉफ मेम्बर्स एवं छात्र-छात्राओं की विशेष उपस्थिति रही।


Files