शाजापुर में लगे जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे

Nov 27, 2024 - 13:43
 0  1
शाजापुर में लगे जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे

सीएम के रिश्तेदार पर टिप्पणी करने पर यादव समाज में आक्रोश सौंपा ज्ञापन कारवाही की मांग

शाजापुर : शाजापुर में एक दिन पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शाजापुर निवासी रिश्तेदार के मकान दुकान को टपरा कहा, जिससे यादव समाज में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में यादव समाज ने आजाद चौक में जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे लगाए और कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला को एक शिकायती आवेदन सौंपा। इस आवेदन में उन्होंने जीतू पटवारी से माफी मांगने को कहा है और चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी माफ़ी नहीं मांगते हैं तो मामले में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

यादव समाज के लोगों ने बताया कि एक दिन पूर्व कि है जिसमे जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शाजापुर निवासी रिश्तेदार के मकान दुकान को टपरा कहा, जो कि यादव समाज के लिए अपमानजनक है। उन्होंने बताया कि जीतू पटवारी की इस टिप्पणी से यादव समाज में आक्रोश फैल गया है और लोग जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यादव समाज के लोगों ने बताया कि वे जीतू पटवारी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं और यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो वे मामले में शिकायत दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि वे जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और यदि कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow