कांग्रेस-बीजेपी के बीच घोषणाओं की होड़ ने राज्य बजट को भी दे दी चुनौती

कांग्रेस-बीजेपी के बीच घोषणाओं की होड़ ने राज्य बजट को भी दे दी चुनौती

छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा...ऐसे में छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में कांग्रेस-बीजेपी के बीच घोषणाओं की होड़ लगी है...जिसने राज्य बजट को भी चुनौती दे दी है...दोनों में से कोई भी सरकार बनाए, अकेले धान खरीदी पर करीब 45 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा, जो राज्य के कुल बजट का करीब 35 प्रतिशत है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में दोबारा सरकार बनने पर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का वादा किया है, वहीं भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा की है

Files