पूर्व विधायकों की सुरक्षा पर गरमाई सियासत
EX MLA

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पूर्व विधायकों
की सुरक्षा में कटौती को लेकर सियासत गरमा गई है...पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने
कहा ये ऐसा कदम है जिससे हरेक कदम पर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए खतरा मंडराता
रहेगा...इस खतरे से मैं स्वयं अछूता नहीं हूं...मुझे भी धमकी मिल चुकी है और
लगातार ये खतरा बना हुआ है...मेरे इर्द-गिर्द संदिग्ध लोगों का एहसास मुझे कई बार
हो चुका है...अगर किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को भविष्य में कुछ भी क्षति पहुंचेगी...उसके
लिए स्वयं मुख्यमंत्री जी और कांग्रेस सरकार जिम्मेदार होगी...जबकि मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल का कहना है कि सुरक्षा की समीक्षा समय-समय पर की जाती है...किसी के साथ
भेदभाव नहीं किया जाता...बतादें कि शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व विधायकों ने
राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था...