मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुरू किया ‘सबकी योजना, सबका विकास’ अभियान

भोपाल : आज 2 अक्टूबर 2024 से देशभर की पेसा ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना – सबका विकास” अभियान की शुरुआत की। दरअसल इस उद्देश्य है कि पेसा ग्राम पंचायतों को स्थानीय जरूरतों के मुताबिक विकास योजनाएं बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित किया जाए। जानकारी के अनुसार आदिवासी क्षेत्रों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, पेसा अधिनियम के तहत यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की जमीनी और सशक्त इकाई हैं। हमारी पंचायतें लोकतंत्र की नींव हैं, इसीलिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया है। गांधी जयंती से केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से 'सबकी योजना सबका विकास' अभियान शुरू किया जा रहा है। इसका उद्देश हर गांव, हर पंचायत को विकास की मुख्य धारा में लाना है। यह योजना गांव में समावेशी विकास का मॉडल बनेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं 'अमृत' योजना के तत 685 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सभी पंचायतों को विकास के अवसर मिलने वाले हैं। हर पंचायत को विकास की योजना तैयार करना है। पंचायत राज विभाग ने सतत विकास लक्ष्यों से जोड़ा है। सभी ग्रामवासी ग्राम सभा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। विकसित भारत' के लिए यह आवश्यक है। इस दिशा में 'स्वच्छ भारत मिशन' का योगदान है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल नगर निगम के 125 नए डोर टू डोर सीएनजी वाहनों, 6 नए हुक लोडर, दो श्रेडर मशीन, तथा एक लिटर पिकिंग मशीन का अवलोकन किया। साथ ही प्रदेश में स्वच्छता के लिए संचालित गतिविधियों, अमृत योजना और रिड्यूस- रीयूज- रीसाइकिल पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता दिवस पर दिए गए संबोधन को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के कार्यक्रम मे वर्चुअली सुना। यहां प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश को दी गई सौगातों पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन किया गया । साथ ही गौवंश संरक्षण के लिए प्रदेश में जारी गतिविधियों और स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गतिविधियों पर भी लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।
कार्यक्रम में मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच के परिणाम स्वरुप ही स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप प्रदान किया जा सका है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सांस्कृतिक गतिविधियों और त्योहारों के माध्यम से विकास और जनकल्याण के के साथ-साथ स्वच्छता को संस्कार के रूप में अंगीकार करने के लिए प्रदेशवासियों को प्रेरित किया है । स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाना और स्वच्छता कर्मियों का सम्मान, संवेदनशील समाज की पहचान है । मध्य प्रदेश देश में स्वछतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने स्वच्छता पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगरीय निकायों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जैतहरी, गौतमपुरा -इंदौर, छतरपुर ,धनपुरी- शहडोल ,महिदपुर -उज्जैन, पिपलिया मंडी, बड़वाह -खरगोन, झाबुआ ,बैतूल और इटारसी नर्मदापुरम नगरीय निकाय के अधिकारी शामिल रहे।
Files
What's Your Reaction?






