राज्य सेवा परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
भोपाल के रवीन्द्र भवन में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यकम के दौरान मुख्यमंत्री चयनित अभ्यर्थियों से बात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के विज़न के बारे में बताएंगे।

भोपाल : भोपाल के रवीन्द्र भवन में 25 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यकम के दौरान मुख्यमंत्री चयनित अभ्यर्थियों से बात करते हुए मध्यप्रदेश सरकार के विज़न के बारे में बताएंगे।
इसको लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यकम का आयोजन सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहें छात्रों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान कुल 686 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों में 187 अनारक्षित,150 अनुसूचित जनजाति 157 अन्य पिछड़ा वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं। जिन्हें वाणिज्यिक कर, आबकारी, पंजीयन, राजस्व विभाग, कार्मिक विभाग, श्रम विभाग, जनसम्पर्क विभाग जैसे अन्य कई विभागों में पदस्थ किया जाएगा।
इसी के साथ कार्यक्रम में पिछले कुछ वर्षों में किए गए विकास एवं आर्थिक कार्यों की मुख्य बातें प्रस्तुत की जाएगी, जिससे चयनित हुए अभ्यर्थियों को प्रदेश की विकास प्रक्रिया के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में जानकारी मिलेगी।
Files
What's Your Reaction?






