MP बीजेपी की पहली सूची जारी,इन नेताओं को दोबारा मौका...

Aug 18, 2023 - 04:51
 0  1
MP बीजेपी की पहली सूची जारी,इन नेताओं को दोबारा मौका...

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी हैये सभी वो सीटें हैं जिन पर बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी...ज्यादातर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी लगातार दो या तीन बार से चुनाव हार रही है...

बीजेपी की पहली सूची में 2018 के चुनाव में हारे 14 चेहरों को फिर से मौका दिया है...इनमें चार पूर्व मंत्री ललिता यादव, लाल सिंह आर्य, ओम प्रकाश धुर्वे का नाम भी शामिल है...हालांकि ओमप्रकाश धुर्वे अपनी सीट बदलना चाहते हैं...वह शाहपुर की जगह डिडोंरी से चुनाव लड़ना चाहते हैं...वहीं इस लिस्ट में 12 नए चेहरों को उतारा गया है...कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जिन्हे पार्टी ने 2013 में मौका दिया था और अब एक बार फिर 2023 में मैदान में उतारा है...

भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है...इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को फिर से मैदान में उतारा गया है...जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर पर पार्टी ने भरोसा जताया है....


ये नए चेहरे...

कुक्षी- युवा नेता जयदीप पटेल को टिकट
गोटेगांव- महेश नागेश
बिछिया- डॉ. विजय आनंद मरावी
बड़वारा- धीरेंद्र सिंह
पुष्पराजगढ़- हीरा सिंह श्याम
बंडा- वीरेंद्र सिंह लंबरदार
चांचौड़ा- प्रियंका मीणा
लांजी- राजकुमार कर्राये
पाढ़ूर्णा- प्रकाश उइके
सबलगढ़- सरला रावत
बरगी- नीरज सिंह ठाकुर
महाराजपुर- कामाख्या प्रताप सिंह

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow