मतदान की राहगीरी में बच्चों ने बिखेरे लोकतंत्र के रंग

अनमोल संदेश, गुना
स्वीप गतिविधियां के तहत स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदान की राहगीरी वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम राइज गुना, उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई उमावि, कन्या उमावि कैंट (पीएम श्री), बालक कैंट उमावि, आकांक्षा पब्लिक स्कूल, वंदना कान्वेंट स्कूल, मॉडर्न स्कूल, शांति पब्लिक स्कूल, एसएल मेमोरियल स्कूल के होनहार बच्चों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता संबंधी वॉल पेंटिंग बनाई। यह कार्य पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे बनी दीवार पर किया गया। स्वीप कार्यक्रम के जिला सहायक नोडल अधिकारी आशीष टाटिया ने बताया कि मतदान की राहगीरी कार्यक्रम में बच्चे आज सुबह 6 बजे से ही स्थल पर एकत्रित हो गए तथा अपने साथ लाए हुए रंगों से मतदान के महत्व को दर्शाती हुई तथा मतदाता जागरूकता संबंधी नारों से सुसज्जित वॉल पेंटिंग बनाई। कुछ स्कूलों ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं जैसे दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि की व्यवस्थाओं को भी चित्रों के माध्यम से दीवार पर उकेरा।
Files
What's Your Reaction?






