इंदौर में धारदार हथियार से केक काटना पड़ा युवक को भारी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्यवाही

Nov 22, 2023 - 12:50
 0  1
इंदौर में धारदार हथियार से केक काटना पड़ा युवक को भारी वीडियो वायरल होने पर पुलिस  ने  की कार्यवाही

इंदौर में चाकू से केक काटने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि जन्म दिवस घर पर बनाया जा रहा था और धारदार हथियार से केक कटवाया गया जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ कार्यवाही की है।

जानिए पूरा  मामला 

बता दें कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले अखिलेश नामक युवक केक धारदार हथियार से कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई करते हुए बेटे अखिलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है तो वही उसके पुराने रिकॉर्ड भी खागा ले जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर डराने धमकाने  की कई वीडियो वायरल हो रही है 

दरअसल सोशल मीडिया पर डराने धमकाने के चलते कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन पर पुलिस और साइबर सेल द्वारा निगरानी बनाए रखने के चलते इस तरह की वीडियो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया के आधार पर कार्रवाई की जाती है और इसी के तहत यह वीडियो भी सामने आया था जिस पर कार्रवाई की गई है जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि धारदार हथियार चाकू से के कटवा रहा है और इसमें गाना डालकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow