मतदान दल के कर्मचारियों को दी गई दूसरे चरण की ट्रेनिंग, शंकाओं का किया समाधान और महत्वपूर्ण प्रपत्रों को भरने से संबंधित दिया प्रशिक्षण

अनमोल संदेश, गुना
लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर निरंजन श्रोत्रिय के समन्वय से विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दूसरे चरण का प्रशिक्षण शासकीय पीजी महाविद्यालय गुना के अलग अलग कक्षों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 को उनकी जिम्मेदारियों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मतदान सामग्री प्राप्त करने के दौरान मतदाता चिन्हित प्रति के आधार पर मतदाता की पहचान, मतदाता पहचान पत्र, अमिट स्याही एवं सूची अनुसार सामग्री का मिलान ध्यानपूर्वक करने की समझाइश दी गई। साथ ही निर्देश दिए गए कि ईव्हीएम एवं वीवीपेट प्राप्त करते समय उनकी सील एवं मतदान केंद्र से संबंधित एड्रेस टेग को विशेष रूप से चेक किया जाए कि आपको आवंटित मतदान केंद्र से संबंधित ही ईव्हीएम एवं वीवीपेट प्राप्त हुई है। इसको अवश्य चेक करें और मतदान दिवस को उपयोग किए जाने वाले प्रपत्र एवं लिफाफे को आवश्यक रूप से मिलान किया जाए। इसी प्रकार प्रशिक्षण के अंत में सभी मतदानकर्मियों की शंकाओं का समाधान किया गया। मॉकपोल कराने के संबंध में सावधानियां बरतने का भी प्रशिक्षण दिया गया। विशेष रूप से ऐसे लिफाफे व प्रपत्र जो स्ट्रांग रूम में जमा कराये जाते हैं। उनके बारे में व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया।
Files
What's Your Reaction?






