बीमारी रहित स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है : निगम आयुक्त

Apr 26, 2024 - 12:33
 0  1
बीमारी रहित स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी है : निगम आयुक्त

अनमोल संदेश, भोपाल

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने कहा है कि स्वच्छता बीमारी रहित स्वस्थ जीवन के लिए सबसे जरूरी है और इसके लिए हमें स्वयं से शुरूआत कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। निगम आयुक्त नारायन ने यह विचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 'स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा बीमारियों की रोकथामÓ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान देते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर संग्रहालय के अधिकारियों द्वारा नारायन का सम्मान स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया। इससे पहले नारायन ने स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस मौके पर संग्रहालय के निदेशक प्रो. अमिताभ पांडेय सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन श्यामला पहाड़ी पर संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राष्ट्रीय धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में गत 16 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 30 अपै्रल तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत गुरुवार को सायं एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow