भगवद् गीता परीक्षा प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत हुए

भगवद् गीता परीक्षा प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत हुए

अनमोल संदेश, संतनगर

संस्कार विद्यालय में इस्कान मंदिर द्वारा आयोजित भगवद् गीता प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 43 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मंगलवार को सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ भी किया गया।

एक हजार बच्चों के साथ प्रबंधन समिति के सुशील वासवानी, बसंत चेलानी, चन्दर नागदवे, समाजसेवी विजय वर्मा और कन्हैयालाल मोटवानी ने चालीसा पाठ किया। चेलानी ने कहा कि विद्यालय में हनुमान चालीसा करते हुए लगभग 90 सप्ताह हो गए हैं विद्यालय के सभी बच्चों को हनुमान चालीसा लगभग याद हो गया है अब अर्थ का अनुसरण करना होगा।

वासवानी ने कहा कि मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ से आनन्द की अनुभूति होती है। यदि हमारे जीवन में अनायास ही कोई संकट आ जाए तो भगवान हनुमान जी 

को याद करने से सारे संकट दूर हो जाते है। 

चालीसा पाठ में प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थिगण उपस्थित थे।

Files