मार्ग को व्यवस्थित करने के कार्य में और तेजी लाएं, एजेंसी को समयवृद्धि नहीं मिलेगी कॉरीडोर हटाने में सुस्ती पर निगमायुक्त नाराज

अनमोल संदेश, भोपाल
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरुवार को आरआरएल तिराहे से मिसरोद के आगे तक निर्मित बीआरटीएस कॉरीडोर हटाने के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कॉरीडोर हटाने में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉरीडोर हटाने के कार्य को नियत समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही हिदायत दी कि निर्धारित समयावधि के बाद कोई भी समय वृद्धि नहीं दी जाएगी।
निगम आयुक्त ने बीआरटीएस कॉरीडोर हटाने के कार्य में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के साथ ही आरआरएल तिराहे से मिसरोद के आगे तक मुख्य मार्ग में सिगनल लगाने का कार्य भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्तद्वय निधि सिंह व पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री आरके सक्सेना, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इंजीनियर्स से कहा: प्लान बनाएं
नारायन ने बीआरटीएस कॉरीडोर हटाने के कार्य की उचित ढंग से मॉनीटरिंग न करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित इंजीनियर्स को सख्त हिदायत दी कि कार्य का प्लान बनाकर उसे मूर्तरूप दिया जाए और नियमित रूप से उसकी समीक्षा की जाए। निगम आयुक्त ने कॉरीडोर हटाने के बाद डिवाइडर निर्माण के कार्य में भी तेजी लाकर समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह कॉरीडोर हटाने के साथ ही मुख्य मार्ग को डामरीकरण कर व्यवस्थित एवं समान रूप से समतल बनाने तथा आरआरएल तिराहे से मिसरोद के आगे तक मुख्य मार्ग में 5 सिग्नल तथा रोशनपुरा एवं कलेक्टर ऑफिस मार्ग में 5 सिगनल बनाने का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरुवार को नर्मदापुरम मार्ग एवं वार्ड 85 में साफ-सफाई एवं उद्यानिकी का निरीक्षण किया। उन्होंने आरआरएल तिराहे से समरधा तक नर्मदापुरम मार्ग के साइड वर्ज एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कचरा, मलमा एवं धूल-मिट्टी उठवाकर बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड 85 के सम्पूर्ण क्षेत्र में क्रमानुसार बेहतर साफ-सफाई कराने एवं कचरा आदि उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने मेपल के पास सीवेज के कार्य में विलम्ब होने पर अप्रसन्नता जताते हुए संबंधित अधिकारियों को मुख्यालय तलब किया। उन्होंने वार्ड 85 के सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई मित्रों की क्रमानुसार ड्यूटी लगाकर बेहतर साफ-सफाई कराने, कचरा एवं मलमा आदि उठवाने के निर्देश दिए। इसी तरह आशिमा मॉल के सामने मेपल के पास क्षतिग्रस्त सीवेज की लाइन एवं चेम्बर को सुधारने के लिए पूर्व में निर्देश देने के पश्चात भी कार्य में विलम्ब होने पर खासी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को मुख्यालय तलब किया।