कोल माफियाओं के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

Feb 19, 2025 - 01:34
 0  1
कोल माफियाओं के खिलाफ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

अनमोल संदेश, शहडोल 

जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस ने अवैध कोयला उत्खनन स्थल की खनिज विभाग द्वारा जांच कराकर बंद किये जाने एवं कोल माफियाओं को चिन्हित कर प्रकरण पंजीबद्धध करते हुए मृत परिवार को उचित मुआवजा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में माननीय जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

काँग्रेस द्वारा ज्ञापन मे कहा गया कि, पूरे जिले में आए दिन अवैध कार्यों से संबंधित बनाएं घटित हो रही है जिसके परिपेक्ष्य में पूर्व में भी विभिन्न घटनाओं के संबंध में जिला-काँग्रेस द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, किन्तु किसी भी प्रकरण को न तो ध्यानपूर्वक संज्ञान में लिया गया न ही शासन-प्रशासन कि ओर से कोई ठोस कदम उठाए गए। जिसका परिणाम है कि रेत माफिया, कोल माफिया दारु के अन्यत्र ठिकाने बढ़ते चले जा रहे हैं, उनका आत्मविश्वास इतना बढ़ गया कि हाल ही में जिले के समीप ग्राम धनगवां में कोल माफियाओं द्वारा कराए जा रहे अवैध उत्खनन में अवैध खदान के दबने से पति-पत्नी की स्थल पर ही मौत हो गई। अत: अनुरोध है कि अवैध कोयला उत्पन्न स्थल जाँच कमेटी गठित कर खनिज विभाग द्वारा जाँच कराकर तत्काल बंद कराया जाय साथ ही कोल माफियाओं को चिन्हित कर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मृत परिवार को उचित मुआवजा शासन/प्रसाशन द्वारा उपलब्ध कराया जाए।

 उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयुष शुक्ला ने प्रदान की। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, प्रदेश सचिव अजय अवस्थी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील खरे, अजय उपस्थित रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow