जेपी नड्डा ने कहा की कांग्रेस का मतलब लूट, धोखा, छलावा, विकास को रोकना और वंशवाद परिवारवाद को बढ़ावा देना है

जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं , सुबह वे खरगोन पहुंचे और पार्टी प्रत्याशी सचिन बिरला के समर्थन में खरगोन के बडवाह में एक आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा जब हम पूर्णिमा जो याद करते हैं तो हमें अमावस्या भी याद रखनी चाहिए, जब हम रौशनी को याद करते हैं तो हमें अँधेरे को भी याद करना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एमपी के खरगोन के बडवाह में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है लूट, धोखा, छलावा, भ्रष्टाचार। नड्डा ने कांग्रेस की सरकार के घोटाले गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस तो नभ, जल और थल तीनों लोकों में भ्रष्टाचार करती है, इससे सावधान रहना है और उसे घर बैठाना है। नड्डा ने मप्र की 15 महीने की कमलनाथ सरकार के घोटाले भी गिनाये।
उन्होंने कहा कि कैसे इस राज्य को कांग्रेस ने बीमारू बना दिया--
नड्डा ने मध्य प्रदेश की दिग्विजय सरकार को याद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कैसे इस राज्य को कांग्रेस ने बीमारू बना दिया था, पुरानी पीढ़ी यहाँ बैठी है उसे सब याद होगा, लेकिन भाजपा की सरकार ने, शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने आज मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य के टैग से मुक्त कर विकसित अग्रणी राज्य बना दिया है ।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहाँ जब जब कांग्रेस की सरकार आई वहां भ्रष्टाचार, अनाचार, अत्याचार, व्यभिचार हुए ये सब बातें कांग्रेस के साथ जुडी है। जहाँ कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगी और जहाँ भाजपा होगी वहां विकास होगा, महिला सशक्तिकरण होगा, युवाओं, किसानों का विकास होगा उन्हें ताकत दी जाएगी।
जेपी नड्डा ने कहा बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब लूट, धोखा, छलावा, विकास को रोकना और वंशवाद परिवारवाद को बढ़ावा देना है जबकि भाजपा का मतलब लोगों को उनके अधिकार दिलाना, विकास करना है। नड्डा ने यूपीए सरकार के समय हुए घोटालों की लम्बी लिस्ट गिनाई, उन्होंने पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद घोटाला, कोयले का घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, मनरेगा घोटाले की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नभ, जल और थल तीनों लोकों में भ्रष्टाचार करती है।
कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने की मध्य प्रदेश सरकार के घोटाले गिनाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ़ कर देंगे क्या हुआ? करीब 12 लाख किसान डिफ़ॉल्टर हो गए, ये धोखा नहीं तो क्या है? एरिगेशन कॉम्प्लेक्स , वेयर हॉउस निर्माण, छात्र वृत्ति घोटाले गिनाते हुए कहा कि ये सिर्फ 15 महीने की सरकार में हुए घोटाले है आप सोच लीजिये आपसे क्या गलती हुई , इसलिए अब ऐसा नहीं होना चाहिए ।
नड्डा ने केंद्र सरकार की योजनायें गिनाते हुए कहा कि आज देश मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया की पांचवी अर्थ व्यवस्था बन गया है 2024 में फिर हमारी सरकार आई तो 2029 में भारत तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जायेगा। उन्होंने कहा कि आज 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है , लाखो गरीबों के आवास बने हैं, कमलनाथ ने तो घर बनाने पर रोक लगा दी थी अब आप इन्हें रोक देना और कमल खिला देना , नड्डा ने शिवराज सरकार की लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना की तारीफ करते हुए कहा ये महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण है।
Files
What's Your Reaction?






