कवर्धा में जमकर बारिश से जनजीवन बेहाल

कवर्धा में देर रात से जमकर बारिश हो रही है...जिला प्रशासन ने नदी नाले के किनारे बसे लोगों से अपील कर सुरक्षित स्थानों पर रहने की है चेतावनी दी है...हाल ही मे जिले के नदी ,नाले ऊफान पर था जिसके के चलते नदी किनारे बसे लोगों के मकान तक पानी घुस गया था,घर मे रखे समान भी खराब हो गया था,डोमसरा के हाफ नदी मे लगभग 10 से अधिक लोग फंस गये थे जिसको रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था,दामापुर बाजार के निचली बस्ती मे पानी भर गया था जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी की है...वहीं जिले में औसतन बारिश लगभग 92% हो चुकी है हालांकि बारिश लगातार नही होने के कारण गर्मी और ऊमस से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है,जिले मे देर रात से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है,जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित की है जिले के नदी ,नाले के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान मे रहने की अपील भी की है,जिले के NDRF , नगरसेना व स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने की चेतावनी दी। आज देर रात से हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है,स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।