धर्म गुरु बालदास बीजेपी में शामिल,अभी कांग्रेस में थे...

छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास बीजेपी में शामिल हो गये
हैं...प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई...इस
दौरान गुरु बालदास के बेटे खुशवंत सिंह,परिवार के लोग और बड़ी संख्या में समर्थक
मौजूद रहे...
बतादें
कि 2018 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में
शामिल हुए थे...लेकिन कोई पद नहीं मिलने से काफी दिनों से नाराज चल रहे
हैं...बालदास का एससी सीटों पर बड़ा प्रभाव है...छत्तीसगढ़ में 10 अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित हैं
जबकि लगभग 50 सीटों पर अनुसूचित जाति का सीधा प्रभाव रखते हैं...
सारंगढ़ ,पामगढ़, सराईपाली, बिलाईगढ़ ,आरंग, अहिवारा, नवागढ़, डोंगरगढ़, मुंगेली, मस्तूरी ये 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें है...जिनमें से फिलहाल
कांग्रेस के पास 7 हैं तो बीजेपी 2 और बीएसपी 1 पर काबिज है...देखना होगा कि इस दलबदल का
चुनावी नतीजों पर क्या फर्क पड़ेगा....