सावधान ! तेजी से फैल रहा आई फ्लू

सावधान ! तेजी से फैल रहा आई फ्लू

छत्तीसगढ़ में आई फ्लू तेजी से फैल रहा हैबिलासपुर में पिछले 12 घंटे के भीतर ही 500 से ज्यादा मरीज मिले हैलगातार फैल रहे संक्रमण को देखते हुए एक्सपर्ट ने मानसून में बच्चों का खास ध्यान रखने की सलाह दी हैक्योंकि यह बीमारी छूने से भी फैल रही हैमंगलवार की सुबह से शाम तक सरकारी अस्पतालों में आई फ्लू के 500 से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं, जिन्हें आंख में तकलीफ के साथ वायरल की शिकायत थीनिजी अस्पतालों में भी लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ संक्रमित हो चुके लोगों को घर में रहने की सलाह दी है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ते हुए इसे नियंत्रण में लाया जा सके

 

आई फ्लू के लक्षण

 

आखों का लाल होना

आंखों से पानी आना

तेज जलन होना

पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होना

आंखों में चुभन होना, और सूजन आ जाना

तेज दर्द होना

आंखों में खुजली होना

इंफेक्शन अधिक बढ़ने पर आंखों में हेमरेज, किमोसिज होना 

Files