मरने के बाद भी पुण्य कमाने के सात आसान उपाय

भोपाल के धर्माचार्य
आचार्य मंथन शाण्डिल्य ने मरने के बाद भी पुण्य कमाने के उपाय बताये हैं...
1.किसी को धार्मिक ग्रन्थ भैंट करे जब भी कोई उसका पाठ करेगा आप को पुण्य मिलेगा
02.एक व्हीलचेयर
किसी अस्पताल मे दान करे जब भी कोई मरीज उसका उपयोग करेगा पुण्य आपको मिलेगा।
03.किसी अन्नक्षेत्र
के लिये मासिक ब्याज वाली एफ. डी बनवादे जब भी उसकी ब्याज से कोई भोजन करेगा आपको
पुण्य मिलेगा
04.किसी पब्लिक
प्लेस पर वाटर कूलर लगवाएँ हमेशा पुण्य मिलेगा।
05.किसी अनाथ को
शिक्षित करो वह और उसकी पीढ़ियाँ भी आपको दुआ देगी तो आपको पुण्य मिलेगा।
06.अपनी औलाद को
परोपकारी बना सके तो सदैव पुण्य मिलता रहेगा।
07.सबसे आसान है कि आप ये बाते औरों को बताये, किसी एक ने भी अमल किया तो आपको पुण्य मिलेगा...
आचार्य
मंथन शाण्डिल्य धर्माचार्य
7447439443