दिल्लीः पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए हल्लाबोल

Aug 11, 2023 - 07:49
 0  1
दिल्लीः पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए हल्लाबोल

गुरूवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हज़ारों लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की है....महारैली का आह्वान देश के लगभग 30 कर्मचारी संगठनों ने अपने संयुक्त मंच जॉइन्ट फोरम फॉर रेस्‍टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (जेएफआरओपीएस) के तहत किया था...इस रैली मे बड़ी संख्या मे देश के रेल, डाक,प्रतिरक्षा सहित तमाम सेक्टर के कर्मचारी जुटे थे...इस रैली को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया....

मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस शासित सरकारों में हमने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के ऐतिहासिक निर्णय से, महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे परिवारों के जीवन की कठिनाइयां कम हुई हैं। साथ ही, इसकी वजह से हमारे समाज की हाशिये पर खड़े लोगों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को सशक्त बनाया है। एनपीएस योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए एक आपदा है और यह उन सरकारी कर्मचारियों की बुढ़ापे की सुरक्षा छीन लेती है, जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में राष्ट्र के लिए इस आश्वासन पर लगातार मेहनत की कि उनके बुढ़ापे में उनकी देखभाल की जाएगी। हम Joint Forum for Restoration of Old Pension Scheme (JFROPS) की माँग का समर्थन करते हैं और मोदी सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की माँग को पुनः दोहराते हैं...

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow