दिल्ली की संकल्प टीम ने किया एसएनसीयू यूनिट का निरीक्षण

May 17, 2024 - 12:57
 0  1
दिल्ली की संकल्प टीम ने किया एसएनसीयू यूनिट का निरीक्षण

खंडवा। शासन द्वारा निर्धारित संकल्प टीम जिसमें डॉ. योगेश जैन एमडी टेक्निकल सपोर्ट यूनिट दिल्ली व उनकी टीम जिसमें मोहम्मद इमरान एवं विशाल लूनिया द्वारा श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चैहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा के एसएनसीयू यूनिट का निरीक्षण किया गया। इसमें खरगोन जिले के नवजात बच्चे जो एसएनसीयू में भर्ती हुए उन्हें किस कारण रेफर किया गया एवं उनके इलाज संबंधी समस्त जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज भी देखे गए। इसके अलावा उनके द्वारा लेबर रूम ओटी का भी निरीक्षण किया गया। लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने यह बताया कि एंटीनेटल केयर के समय से ही अच्छी देखभाल एवं हाईरिस्क की सही समय पर पहचान कर, पश्चात उपचार करके हम शिशु मृत्यु दर में कमी ला सकते हैं। 

निरीक्षण के दौरान डीन डॉ. संजय कुमार दादू , प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमे, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, सहायक अधीक्षक डॉ. सुनील बाजोलिया, एसएनसीयू प्रभारी डॉ. कृष्णा वास्केल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow