बीजासनी मंदिर में मनाया गया मां पीतांबरा जन्मोत्सव

May 18, 2024 - 12:15
 0  1
बीजासनी मंदिर में मनाया गया मां पीतांबरा जन्मोत्सव

बैतूल। विगत 16 मई को पीतांबरा माता का जन्मोत्सव बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर माता का पीतांबर वस्त्र चुनरी तथा विशेष फूलों से अत्यंत सुंदर श्रृंगार किया गया। विशिष्ट पूजन अर्चन के उपरांत कढ़ी-चावल, बूंदी, खीर, माखन मिश्री, घी तथा हवन सामग्री (साकल्य) से हवन किया गया, माता को हवन में श्रृंगार अर्पित करके आरती हुई। शाम 6 बजे से कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें रात्रि 9.30 बजे तक लगभग 4000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होकर उसे सफल बनाने के लिए अपना आभार प्रकट किया है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow