बीजेपी को रिटर्न गिफ्ट में क्या देंगे सीएम भूपेश...

सीएम भूपेश ने अपने जन्मदिन पर हुई ED की कार्रवाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी का गिफ्ट
बताया था....अब सीएम भूपेश ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होने लिखा है...उपहार के बदले
उपहार की परंपरा रही है... छत्तीसगढ़ के लोग परंपराओं को निभाना जानते हैं...2018 में भी अच्छे से
निभाया था, अबकी बार और अच्छे से निभाएंगे....75 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी को रिटर्न गिफ्ट दूंगा...