बैरागढ़ में पुराने बस स्टैंड से पैदल निकलना मुश्किल

बैरागढ़ में पुराने बस स्टैंड से पैदल निकलना मुश्किल

अनमोल संदेश, संतनगर

संत हिरदाराम नगर के पुराने बस स्टैंड को व्यवस्थित कर यहां पेड पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पा रहा है। कुछ हिस्से पर अतिक्रमण के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का अस्तित्व समाप्त होते ही बैरागढ़ के बरसों पुराने बस स्टैंड को नगर निगम ने अधिग्रहित कर लिया। धीरे-धीरे नगर निगम ने ही यहां दुकानों का निर्माण करा लिया। कुछ हिस्से में अतिक्रमण हो गया। दुकानों का निर्माण कराते समय यहां पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। पार्किंग के अभाव में यहां अव्यवस्था फैल रही है। खाली जगह पर वाहन पार्क कर लोग बाजार चले जाते हैं इससे दूसरे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। बस स्टैंड के चारों तरफ सड़क पर चाय, नाश्ते के ठेले एवं काउंटर रख दिए गए हैं। इनके आसपास दिनभर भीड़ लगी रहती है। इससे वाहन चालकों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ हिस्से पर मैकेनिकों एवं सर्विस स्टेशन वालों ने कब्जा कर रखा है।

कपड़ा व्यापारी संघ के आग्रह पर पिछले दिनों पुलिस ने सड़क घेरकर बैठे मैकेनिकों को सख्ती से हटा दिया था, पर फिर से वही स्थिति निर्मित हो गई है। हाल ही नगर निगम जोन समिति की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई थी। कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी का कहना है कि दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए। पार्षद अशोक मारण कहते हैं कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

Files