भाजपा पर भड़के कमलनाथ, कहा- भाजपा सरकार में सर्वाधिक भ्रष्टाचार

अनमोल संदेश, भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चांदामेटा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक भ्रष्टाचार है। छिंदवाड़ा में ये लोग इसलिए भ्रष्टाचार नहीं कर पाते, क्योंकि इन्हें डर है कि यहां कमलनाथ है। भाजपा वाले केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन असल में कुछ करते नहीं। यह कहते थे 450 रुपये में गैस का सिलेंडर देंगे। क्या किसी को 450 में गैस का सिलेंडर मिल रहा है? यह कहते थे- गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपये क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल देंगे, लेकिन किसी को दिया क्या? उन्होंने कहा कि रोजगार मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। जो बच्चे सिर्फ सातवीं-आठवीं तक पढ़े हैं उनके लिए भी मैंने रोजगार की व्यवस्था की है। मैंने स्किल डेवलपमेंट सेंटर और ड्राइविंग लर्निंग सेंटर खुलवाए, ताकि कम शिक्षित बच्चे भी ट्रेनिंग हासिल कर सकें और रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में 6000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनाईं। हाईवे बनाए। मैंने पहली किस्त में छिंदवाड़ा के 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया। जब मैं छिंदवाड़ा आया था तब लोगों को छिंदवाड़ा का नाम पता नहीं था। लोग पूछते थे नागपुर वाला छिंदवाड़ा। आज आप जहां भी जाएं छाती ठोक कर कह सकते हैं कि आप छिंदवाड़ा से हैं। मेरा नाम किसी रेत से नहीं जुड़ा, किसी शराब से नहीं जुड़ा, किसी ठेकेदार से नहीं जुड़ा इसके आप सब गवाह हैं।
Files
What's Your Reaction?






