मप्र के खरगोन में स्थित है माँ महालक्ष्मी का मंदिर, दिन में तीन रूप बदलती है मूर्ति

मप्र के खरगोन में स्थित है माँ महालक्ष्मी का मंदिर, दिन में तीन रूप बदलती है मूर्ति

खरगोन : भारत मे तीन स्थानों पर माँ महालक्ष्मी जी का मंदिर है जिसमे से एक मप्र के खरगोन जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ऊन में स्थापित है। मंदिरों की नगर ऊन में 11वीं और 12वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरों में शुमार खजुराहों शैली के मंदिर आज भी पर्यटकों को आकर्षित करते है। परमारकालीन युग में निर्मित किये गए थे।

यहां ऊन में प्रसिद्व महालक्ष्मी जी का मंदिर स्थापित है इस मंदिर के दर्शन करने के लिये दूर दूर से श्रदालु पहुचते है। ओर यहां मांगी गई हर मनोकामनाये पूर्ण होती है दीपावली के समय महालक्ष्मी मंदिर में हजारों भक्तो का तांता दर्शन ,पूजन और आशीर्वाद लेने के  लगेगा। 

बताया जाता है कि महालक्ष्मी की मूर्ति दिन में तीन रूप बदलती है सुबह के समय बाल्य अवस्था दोपहर के समय युवा अवस्था ओर शाम के समय वृद्ध अवस्था मे दर्शन देती है। भक्तो के द्वारा मांगी गई मनोकामनाये माँ महालक्ष्मी पूर्ण करती है।

इस स्थान गोपाष्टमी पर महा अनुष्ठान के साथ महाप्रसादी का भोग लगया जाता है जिसमे करीब दो लाख श्रदालुओ द्वारा भोजन व प्रसादी ग्रहण करते है। 

Files